सलमान खान (Salman Khan)की फिल्म 'टाइगर 3' (Tiger3)के शूटिंग शेड्यूल को फिलहाल के लिए रद्द कर दिया गया है. ये शूटिंग दिल्ली में होनी थी लेकिन ओमिक्रॉन (Omicron)और कोविड-19 (Covid 19)के बढ़ते मामलों को देखते हुए वाईआरएफ(YRF) ने टाइगर 3 की शूटिंग टालने का एलान किया है.
ये भी देखें:Aditya Roy Kapur साउथ की सुपरहिट फिल्म के हिंदी रीमेक में आएंगे नजर, जल्द शुरु करेंगे शूटिंग
सुपरस्टार सलमान खान और कैटरीना कैफ की ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर जोड़ी फिल्म 'टाइगर 3' में एक बार फिर नजर आने वाली है. फिल्म के शूटिंग शेड्यूल के लिए दोनों दिल्ली जाने वाले थे. ये 15-दिन का शेड्यूल होने वाला था, जो 12 जनवरी से शुरू होने वाला था. दिल्ली में इस फिल्म के ज्यादातर हिस्सों की शूटिंग की जानी है. लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए मेकर्स ने शूटिंग टालने का फैसला किया है.