एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) अपने स्टंट को लेकर अक्सर फैंस की दिल जीतते है, वह एक्शन और स्टंट के लिए डबल बॉडी का इस्तेमाल भी नही करते. इन दिनों 'सिंघम 3' (Singham 3) में भी एक्शन सीन शूट करने में व्यस्त हैं. लेकिन अब खबर हैं कि शूटिंग के दौरान अजय देवलगन घायल हो गए है.
उनकी आंख पर चोट लग गई है. वहीं अब जूम की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अजय देवगन की चोट की वजह से सिंघम 3 की शूट कैंसिल हो गई है. दिसंबर 2023 के बाद शूट किया जाएगा.
सिंघम 3 का दिसंबर 2023 में मुंबई में होने वाला शूट कैंसिल हो गया है और अब वह 2024 हैदराबाद वाले शेड्यूल को पूरा करने के बाद मुंबई की शूटिंग पूरी करेंगे. तब तक अज देवगन भी रिकवर हो जाएंगे.
हालांकि सिंघम 3 की शूट को लेकर मेकर्स या अजय देवगन की तरफ से कोई ऑफिशियल कमेंट नहीं आया है.
रोहित शेट्टी डायरेक्टेड कॉप यूनिवर्स सिंघम फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त मल्टीस्टारर होने वाली है. सिंघम 3 (Singham 3 Movie) में अजय देवगन के साथ अक्षय कुमार (Akshay Kumar), करीना कपूर खान (Kareena Kapoor), रणवीर सिंह (Ranveer Singh), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff), अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और श्वेता तिवारी लीड रोल्स में नजर आने वाले हैं.
ये भी देखें: Shahid Kapoor और Pooja Hegde स्टारर 'Deva' का पहला शूटिंग शेड्यूल हुआ पूरा, मेकर ने कही ये बात