एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) को पोर्न फिल्म मामले में 19 जुलाई 2021 गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद उन्हें 63 दिनों तक मुंबई के भीड़- भाड़ वाले आर्थर रोड जेल में बंद रहना पड़ा था. अब मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक खबर आ रही है कि जेल में बिताए उनके समय को बड़े पर्दे पर दिखाया जाएगा.
जी हां, आपने बिल्कुल सच सुना राज कुंद्रा पर फिल्म बनने जा रही है. खास बात ये है कि अपनी कहानी के लीड हीरो भी राज कुंद्रा ही होंगे. फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होगी. इसमें पहली खबर से लेकर मीडिया रिपोर्टिंग, एफआईआर, गिरफ्तारी और जमानत को दिखाया जाएगा. फिल्म को लेकर जल्द ही ऑफिसियल अनाउंसमेंट भी किया जाएगा.
आपको बता दें कि राज कुंद्रा को जुलाई 2021 में कथित तौर पर अश्लील वीडियो बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद 63 दिनों तक जेल में रहने के बाद सितंबर में जमानत दे दी गई थी. इतना ही नहीं शर्लिन चोपड़ा से लेकर फ्लोरा सैनी जैसी कई अभिनेत्रियों ने राज कुंद्रा पर आरोप भी लगाए थे. जुलाई 2021 में गिरफ्तार होने के बाद उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट कर दिया था.
ये भी देखिए: 69th Filmfare Award: फिल्मफेयर और गुजरात सरकार के बीच MOU किया गया साइन, इवेंट में हुए विशेष समझौतें