बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और अभिमन्यु दसानी स्टारर फिल्म 'निकम्मा' (Nkamma) का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर में शिल्पा को सुपर वुमन के किरदार में दिखाया गया है, जो एक निकम्मे इंसान को सुधारती नजर आएंगी. साबिर खान निर्देशित 'निकम्मा' एक कॉमेडी-एक्शन मूवी है.
फिल्म के ट्रेलर में एक्टर अभिमन्यु को एक निकम्मे लड़के के रोल में दिखाया गया है जो कोई काम नहीं करता और अपनी लाइफ को एन्जॉय करता है. तभी उनकी जिंदगी में एंट्री होती है सुपरवुमन बनी शिल्पा शेट्टी की जो उनसे खूब काम करवाती है और उसे सुधार देती है.
फिल्म में शिल्पा शेट्टी और अभिमन्यु दासानी, एक्ट्रेस शर्ली सेतिया, सुनील ग्रोवर और समीर सोनी नजर आएंगे. ट्रेलर में आपको कॉमेडी से लेकर रोमांस और एक्शन सबकुछ भरपूर देखने को मिलेगा.
ये फिल्म साल 2017 में रिलीज हुई तेलेगु फिल्म 'मिडिल क्लास' अब्बाई की हिंदी रीमेक है. फिल्म 'निकम्मा' 17 जून 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.