शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और राज कुंद्रा (Raj Kundra) ने अपनी तीन साल की बेटी समिशा शेट्टी (Samisha Shetty) के साथ कन्या पूजन कर अष्टमी मनाई . एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा हैंडल से एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया है. जिसमें राज और शिल्पा अपनी बेटी समिशा के पैर धोते और उसकी पूजा करते नजर आ रहे हैं. वहीं नन्ही समिशा अपने माता-पिता को खेल-खेल में आशीर्वाद दे रही है.
हालांकि शिल्पा और राज का एक बेटा भी है विहान. वीडियो को पोस्ट करते हुए शिल्पा ने लिखा, 'जय माता दी...आज अष्टमी के शुभ अवसर पर हमने अपनी देवी समिशा के साथ कन्या पूजन किया. आज सर्वोच्च देवी महागौरी और उनके नौ दिव्य स्वरूपों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का हमारा तरीका.'
फैंस को शिल्पा का यह वीडियो खूब पसंद आ रहा है. एक यूजर ने लिखा, 'आप जिस तरह से हमारी संस्कृति को फॉलो करते हैं वह सुंदर है.'दूसरे यूजर ने लिखा, 'शिल्पा जी की यही खासियत पसंद आती है कि वह डाउन टू अर्थ हैं और त्यौहार को बहुत प्यार से मनाती हैं.'
एक अन्य ने लिखा, 'भगवान छोटी कंजक को आशीर्वाद दें.' बता दें, जहां राज 'यूटी 69' ने डेब्यू करने वाले हैं. वहीं शिल्पा जल्द अपकमिंग फिल्म 'पुलिस फ़ोर्स' में नजर आएंगी.
ये भी देखें : Bigg Boss 17 Weekend Ka Vaar : Isha Malviya और Mannara Chopra के बीच चल रही है जोरदार कैटफाइट