Shilpa Shetty-Raj Kundra Wedding Anniversary: एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और बिजनेसमैन राज कुंद्रा आज यानी 22 नवंबर को अपनी शादी की 14वीं सालगिरह मना रहे हैं. इस खास मौके पर दोनों ने अलग-अलग वीडियो शेयर कर एक दूसरे को विश किया.
शिल्पा शेट्टी ने अपने सोशल मीडिया पर पति राज कुंद्रा संग अपनी कई रोमांटिक तस्वीरों का वी डियो शेयर कर उन्हें वेडिंग एनिवर्सरी विश की हैं. वहीं राज ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर शिल्पा पर प्यार लुटाया है.
शिल्पा ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें कपल रोमांटिक अंदाज में पोज देते नजर आ रहे हैं. वहीं वीडियो के बैकग्राउंड में घर फिल्म का गाना तेरे बिना जिया जाए न सुनने को मिल रहा है. वीडियो को शेयर करते हुए शिल्पा ने कैप्शन में लिखा- '14 साल लव यू राज कुंद्रा, मेरे कुकी तुम मेरी खुशी की जगह हो.'
वहीं राज कुंद्रा ने इंस्टाग्राम पर शिल्पा संग अपना एक वीडि यो शेयर किया है. जिसके कैप्शन में लिखा,'14 साल और यू स्टिल जस्ट लुकिंग लाइक ए WOW!' शादी की 14वीं सालगिरह की शुभकामनाएं.
दोनों का ये वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है. फैंस से लेकर सेलेब्त तक दोनों को शादी की सालगिरह पर खूब बधाइयां दे रहे हैं.
ये भी देखें : IFFI में राजकुमार संतोषी की बात सुन भरी महफिल में रो पड़े Sunny Deol, 'इंडस्ट्री ने सनी के साथ न्याय...'