Shehzada Trailer: कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कृति सेनन (Kriti Sanon) की आगामी फिल्म 'शहजादा' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. पावर पैक्ड एक्शन से भरपूर ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है. तीन मिनट के इस ट्रेलर में कार्तिक जबरदस्त एक्शन और कॉमेडी करते नजर आ रहे हैं. ट्रेलर की शुरुआत एक्शन के साथ कार्तिक की आवाज में डायलॉग से होती है. जो कहते हैं, 'फैमिली पर आए तो डिसकशन नहीं करते हैं एक्शन करते हैं.'
ट्रेलर में कार्तिक और परेश रावल की कॉमेडी और नोक झोक फैंस को पसंद आ रही है वहीं, कार्तिक और कृति का रोमांस फैंस का दिल जीत रहा है. परेश रावल को कार्तिक के पिता के रुप में दिखाया गया है लेकिन जल्द ही कार्तिक को पता चलता है कि वो वाल्मिकी यानी परेश रावल का बेटा नहीं बल्कि उसके पिता रणदीप हैं. वो जिंदल फैमिली का शहजादा है. ट्रेलर में मनीषा कोइराला भी नजर आ रही हैं.
फिल्म 'शहजादा' अल्लू अर्जुन की फिल्म अलावैकुंठपुरम की रीमेक है. इस फिल्म का निर्देशन रोहित धवन कर रहे हैं. फिल्म में कार्तिक आर्यन और कृति सेनन के अलावा परेश रावल, मनीषा कोइराला और रोनित रॉय जैसे सितारे भी नजर आएंगे. यह एक एक्शन एंटरटेनर फिल्म है. यह फिल्म 10 फरवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी देखें : 'Gadar: Ek Prem Katha' को फिर से सिनेमाघरों में किया जाएगा रिलीज, मेकर्स ने लिया ये फैसला