कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इन दिनों अपनी फिल्म 'शहजादा' (Shehzada) को लेकर चर्चा में हैं. कार्तिक इस फिल्म के लिए लोगों से मिक्स्ड रिव्यू मिले हैं. वहीं रिलीज के दिन कार्तिक मुंबई में सिद्धिविनायक के मंदिर पहुंचे. जहां एक्टर ने गणपति बप्पा के दर्शन किए और आशीर्वाद लिया. वहीं 17 फरवरी को रिलीज हुई फिल्म को लेकर लोगों के रिएक्शन सामने आ गए हैं. चलिए जानते हैं दर्शकों को ये फिल्म कैसी लगी?
कार्तिक की नई फिल्म 'शहजादा' सब इमोशन्स का मिश्रण है. यह फिल्म फुल टू मसाला फिल्म है, जिसे देखकर दर्शकों ने कहा कि कई दिनों बाद फैमिली मूवी दिखी. वहीं कई लोगों ने फिल्म देख कर खुशी जताई तो कुछ ने कहा कि कार्तिक अब आप एक्शन मत करो. वहीं कृति के कम रोल पर भी लोगों ने कहा कि ये कमी है. अगर आपने फिल्म का ओरिजनल वर्जन नहीं देखा है, तो रिव्यू के मुताबिक यह फिल्म आपको निराश नहीं करेगी.
क्या हैं कहानी?
शहजादा की कहानी जिंदल एंटरप्राइजेस के मालिक रणदीप जिंदल (रोनित रॉय) के इकलौते बेटे बंटू (कार्तिक आर्यन) के इर्द-गिर्द घूमती है. रणदीप की कंपनी में काम करने वाला बाल्मिकी (परेश रावल) किसी कारण से अपने और रणदीप जिंदल के बेटों की अदला-बदली कर देता है. ऐसे में जिंदल परिवार का इकलौता शहजादा एक क्लर्क का बेटा बनकर रह जाता है, जो हमेशा अपनी फूटी किस्मत को लेकर परेशान रहता है, सेकेंड हैंड चीजों में गुजारा करता है. बंटू काम के सिलसिले में समारा (कृति सेनन) से मिलता है, जो उसकी बॉस होती है. बंटू समारा के प्यार में पड़ जाता है. इसी बीच कहानी में दिलचस्प मोड़ आता है. जिसे जानने के लिए थिएटर जाना पड़ेगा.
ये भी देखें: Shehzada Screening: कार्तिक आर्यन, कृति सेनन और शाहिद-मीरा समेत सक्रीनिंग पहुंचे कई स्टार्स