कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कृति सेनन (Kriti Sanon) स्टारर फिल्म 'शहजादा' (Shehzada) 17 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. इन सबके बावजूद कार्तिक आर्यन की फिल्म को रिलीज के पहले दिन ठीक-ठाक ओपनिंग मिली है. चलिए जानते हैं फिल्म ने फर्स्ट डे कितने करोड़ की कमाई की हैं.
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन फिल्म ने देश भर में करीब 7 करोड़ रुपए की कमाई की है. वहीं फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, पहले दिन मल्टीप्लेक्स में फिल्म ने देश भर में करीब 2 करोड़ 92 लाख रुपए की कमाई की है. वहीं फिल्म 85 करोड़ रुपयों के बजट में तैयार हुई हैं. ऐसे में ओपनिंग डे का कलेक्शन एवरेज माना जा रहा है. हालांकि कार्तिक की 'शहजादा 'का पहले दिन का कलेक्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है. फिल्म को वीकेंड का फायदा मिल सकता है. फिल्म 17 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है.
ये भी देखें: Yami Gautam ने संघर्ष से माना था हार, बॉलीवुड छोड़ हिमाचल में खेती करने का बनाया था मन