एक्ट्रेस शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) अपने पिंड से तो लौट आईं हैं, लेकिन लगता है कि शहनाज पंजाब में बिताए अपने खास पलों को काफी याद कर रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने यूट्यूब चैनल पर पंजाब विजिट का मजेदार व्लॉग शेयर किया है. विडियो में शहनाज पंजाब की पगडंडियों में सेलिब्रेटी से हटकर एक आम लड़की की तरह एंजॉय करती नजर आ रही हैं.
वीडियो में शहनाज साइकिल चलाते, गिद्दा करते और बच्चों के साथ सेल्फी लेती नजर आ रही हैं. शहनाज आइसक्रीम वाले की साइकिल चलाती और बच्चों के बीच आइसक्रीम बांटती काफी खुश नजर आ रही हैं.
एक्ट्रेस ने 'ऐसा देश है मेरा..#(Aisa desh hai Mera) अपना पिंड' टाइटल से शेयर किए वीडियो के डिस्क्रिप्शन में लिखा है कि 'वह हाल ही में अपने गांव गई थीं. पंजाब के अपने होमटाउन की खूबसूरत झलक आप लोगों के साथ शेयर कर रही हूं.'
ये भी देखें : Amitabh Bachchan ने फॉलो की Tiger Shroff की हाई Kick, बिग बी को एक्टर ने कहा शुक्रिया
शहनाज को गांव में इस तरह से बच्चों और बुजुर्गों के साथ मस्ती करते देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है. फैंस शहनाज के वीडियो पर अपना ढेर सारा प्यार लुटा रहे हैं.