शौनक सेन (Shaunak Sen) की 'ऑल दैट ब्रीथ्स' ( All That Breathes) ने 37वें ASC अवॉर्ड्स में बेस्ट डॉक्यूमेंट्री अवॉर्ड जीतकर एक और उपलब्धि हासिल की है. डॉक्यूमेंट्री फिल्म को आगामी ऑस्कर में बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर कैटेगरी में नामांकित किया गया है.
इस डॉक्यूमेंट्री ने पहले ही कान की गोल्डन आई (Golden Eye of Cannes) और सनडांस में ग्रैंड ज्यूरी (Grand Jury) पुरस्कार सहित कई अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार जीते हैं.
फिल्म मेकर SS राजामौली (SS Rajamouli) और संगीतकार MM कीरवानी (Keeravani) जोकि अमेरिका में अपनी फिल्म 'RRR' का प्रचार कर रहे हैं. दोनों ने ऑल दैट ब्रीथ्स (All That Breathes) के सिनेमैटोग्राफर बेन बर्नहार्ड (Ben Bernhard) और रिजू दास (Riju Das) को अवार्ड दिया.
घोषणा करते हुए एमएम कीरवानी ने कहा, 'सिनेमैटोग्राफी एक डॉक्यूमेंट्री बना या बिगाड़ सकता है. जहां आप लाइट, साउंड और सब्जेक्ट को नियंत्रित कर सकते हैं, एक डॉक्यूमेंट्री सिनेमैटोग्राफर को इनमें से कोई भी लाभ नहीं दिया जाता है.
ये भी देखें: Janhvi Kapoor Birthday: कथित बॉयफ्रेंड Shikhar Pahariya, Arjun Kapoor समेत कई सितारों ने एक्ट्रेस को किया