पॉपुलर एक्टर शांतनु माहेश्वरी (Shantanu Maheshwari) हाल ही में 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में 'लव इन वियतनाम' (Love In Vietnam) का पहला लुक जारी करने के लिए फ्रांस पहुंचे. उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट में फिल्म का पोस्टर भी शेयर किया. पोस्ट में एक तस्वीर में एक्टर को 'लव इन वियतनाम' से जुड़ी टीम के साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है.
अपने पहले इंटरनेशनल प्रोजेक्ट के अनावरण के और अपने पहले कान्स लुक के लिए 'गंगूबाई काठियावाड़ी' एक्टर जाने-माने डिजाइनर शाहब दुराज़ी की डिज़ाइन की हुई चिकनकारी ऑउटफिट में नजर आएं. वहीं रेड कार्पेट पर शांतनु ने राजस्थानी आउट्फिट में जलवा बिखेरा. इस रेड कार्पेट पर उनकी को-एक्ट्रेस अवनीत कौर का डेब्यू हुआ जहां अवनीत ने इस खास मौके पर ब्लू मिडी गाउन चुना.
बात करें फिल्म के पोस्टर की तो शांतनु की 'लव इन वियतनाम' में अवनीत कौर और वियतनामी खा नगन भी लीड रोल में हैं. फिल्म के पहले पोस्टर में तीनों लीड रोल को दिखाया गया है.
शांतनु के आलावा अवनीत ने भी 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू किया है. अवनीत कौर ने फैशन ब्रांड रामी सलामौन की लंबी ट्रेन के साथ शाइनिंग ब्लू ऑउटफिट में कान्स में डेब्यू किया. अपने लुक को पूरा करने के लिए एक्ट्रेस ने गोल्डन हील्स पहनी थीं और बालों को बन में बांधा था. वहीं फेस्टिवल के लास्ट नाइट का लुक बेहद वायरल हुआ जिसमें वह कान्स की सीडियों को माथा टेकती हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो अवनीत ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ फिल्म टीकू वेड्स शेरू से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.
ये भी देखें : Jee Le Zaraa: फरहान अख्तर जल्द शुरू करेंगे फिल्म की शूटिंग, कैटरीना-आलिया और प्रियंका आएंगी नजर