एक्ट्रेस शमिता शेट्टी(Shamita Shetty) और राकेश बापट (Raqesh Bapat) ने ब्रेकअप के बाद हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि 'जीवन बिग बॉस का घर नहीं है.'
शमिता ने कहा कि 'हमने सोशल मीडिया पर ब्रेकअप का ऐलान इसलिए किया था क्योंकि हम चाहते थे कि वो इस जानें फैंस हमें प्रो-लव मैसेज भेज रहे थे. हम 'शरा' से ज्यादा खुद पर ध्यान देना चाहते थे.'
वहीं राकेश ने कहा कि 'हम बेहद असामान्य परिस्थितियों में मिले. हमने ये सब प्लान नही किया था. हमने कोशिश की, लेकिन कोशिश नाकाम रही और हमें लोगों को बताना पड़ा.'
उन्होंने कहा कि- 'मैं एक निजी व्यक्ति हूं, इसलिए मै ब्रेकअप अनाउंसमेंट नहीं करना चाहता था. अगर हम 'Bigg Boss' के घर में होते तो लोग देख सकते थे कि हमारे बीच चीजें क्यों नहीं काम कर रही हैं. लेकिन हम बिग बॉस के घर में नहीं हैं और जिंदगी सिर्फ 'बिग बॉस' का घर नहीं है.'
राकेश और शमिता पिछले साल 'Bigg Boss OTT' पर एक-दूसरे के करीब आए थे. शो के दौरान दोनों की केमिस्ट्री देख कर फैंस अंदाजा लगा रहे थे कि शो के बाद दोनों शादी कर लेंगे. लेकिन ये रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चल पाया
पिछले महीने 26 जुलाई को शमिता और राकेश ने सोशल मीडिया पर शेयर कर फैंस को बताया कि वे अब साथ नहीं हैं. ब्रेकअप के बाद राकेश और शमिता का हाल ही में एक म्यूजिक वीडियो 'तेरे विच रब दिस्दा' रिलीज हुआ. जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है.
ये भी देखें : 'Laal Singh chadhda': करीना कपूर के स्क्रीन टेस्ट से फिल्म के राइट्स तक, जानिए मूवी से जुड़े कई फेक्ट्स