'SHAMBHU': एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपने अपकमिंग सॉन्ग 'शंभू'के लिए काफी चर्चा में हैं. हाल में ही एक्टर ने सोशल मीडिया पर अपने अपकमिंग म्यूजिक वीडियो का टीजर जारी किया है. गाने की खास बात ये है कि इस गाने को अक्षय ने ही गाया है, जिसमें उनके को-सिंगर सुधीर यदुवंशी और विक्रम मोंट्रोस हैं.
टीजर में अक्षय महादेव के किरदार में तांडव करते हुए दिख रहे हैं, जिसमें वो कभी विकराल तो कभी खुशमिजाज अवतार में दिखाई दे रहे हैं. टीयर शेयर कर एक्टर ने कैप्शन में 'जय महाकाल' लिखा है. एक्टर का ये गाना 5 फरवरी 2024 को रिलीज किया जाएगाा.
अक्षय के इस म्यूजिक वीडियो को गणेश आचार्य ने डायरेक्ट किया है। इस गाने के लिरिक्स अभिनव शेखर ने लिखा है, जबकि कंपोजर विक्रम मोंट्रोस हैं. लोगों को अक्षय का ये गाना खूब पसंद आ रहा है. इसके अलावा एक्टर जल्द ही 'बड़े मियां छोटे मियां' में टाइगर श्रॉफ के साथ नजर आने वाली हैं.
ये भी देखिए: Poonam Pandey: जिंदा हैं पूनम पांडे, वीडियो शेयर कर बताया- क्यों फैलाई थी मौत की झूठी खबर?