Shaitaan: एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) और आर माधवन (R Madhavan) की मच अवेटेड फिल्म 'शैतान' को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. फिल्म के मेकर्स जल्द ही इसका धमाकेदार टीजर रिलीज करने वाले हैं. दरअसल, अजय ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का एक नया पोस्टर शेयर कर रिलीज डेट का जानकारी दी है. इस फिल्म के जरिए अजय देवगन के साथ पहली बार आर माधवन स्क्रीन शेयर करने वाले हैं.
'शैतान' आप पर जादू करने आ रहा है'
अजय ने पोस्टर शेयर कर कैप्शन में लिखा- 'शैतान' आप पर जादू करने आ रहा है.टीज़र कल आएगा. 8 मार्च 2024 को सिनेमाघरों पर 'शैतान' का कब्ज़ा होगा.' इस घोषणा के बाद अब फैंस टीजर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ये टीजर गणतंत्र दिवस के ठीक एक दिन पहले रिलीज होगी, जिससे अजय अपने फैंस को सरप्राइज देना चाहते हैं.
'शैतान' से एक्ट्रेस जानकी बोदीवाला भी बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं. फिल्म को जियो स्टूडियोज, अजय देवगन एफफिल्म्स और पैनोरमा स्टूडियोज इंटरनेशनल के बैनर तले बनाई जा रही है.
अजय देवगन ने कुछ दिनों पहले ही इस फिल्म की घोशणा एक पोस्टर के साथ की थी.'शैतान' की कहानी अच्छाई पर बुराई की जीत है. फिल्म में अजय और आर माधवन के अलावा साउथ एक्ट्रेस ज्योतिका भी लीड रोल में नजर आने वाली हैं. फिल्म का निर्देशन विकास बहल ने किया है, जो 8 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
बात अजय के वर्क फ्रंट की करें तो अजय फिलहाल 'रेड 2' की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म में रितेश देशमुख विलन को रोल में हैं. इसके अलावा, उन्होंने आधिकारिक तौर पर कॉप यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म और 'सिंघम रिटर्न्स (2014)' के मच अवेटेड सीक्वल 'सिंघम अगेन' की घोषणा की है, जो 2024 में रिलीज होगी.
ये भी देखिए: 'Devara': Jr NTR की 'देवरा' हुई पोस्टपोन? सामने आ रही है ये बड़ी वजह