एक्टर अजय देवगन और रा माधवन की स्टारर फिल्म 'शैतान' सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद अब ओटीटी पर दस्तक दे चुकी है. इस खतरनाक हॉरर फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है. पोस्टर शेयर करते हुए नेटफ्लिक्स ने कैप्शन में लिखा- 'घर के दरवाजे बंद रखना, कहीं शैतान ना आ जाए. नेटफ्लिक्स पर आधी रात को शैतान की स्ट्रीमिंग शुरू हो गई.'
8 मार्च को रिलीज़ हुई शैतान ने सिनेमाघरों में आठ सफल सप्ताह पूरे कर लिए हैं. फिल्म ने अच्छी शुरुआत की और सिनेमाघरों में रिलीज के पहले दिन भारतीय बाजार में 14.75 रुपये की कमाई की. कई फिल्मों के बावजूद अपने पहले हफ्ते में फिल्म ने भारत में लगभग 80 करोड़ रुपये की कमाई की और ये 2024 की पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म बन गई.
'शैतान' को विकास बहल ने निर्देशित किया है. ये फिल्म गुजराती हॉरर फिल्म 'वश' का हिंदी रीमेक है, जो पिछले साल रिलीज हुई थी. अजय देवगन की ऑन-स्क्रीन बेटी की भूमिका निभाने वाली जानकी बोदीवाला ने भी 'वश' में यही भूमिका निभाई है. फिल्म में नेगेटिव रोल में आर माधवन नजर आ रहे हैं. जबकि अजय और ज्योतिका जानकी के ऑन-स्क्रीन माता-पिता की भूमिका दिख रहे हैं. इसके अलावा इस फिल्म को अजय देवगन, ज्योति देशपांडे, कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक भी प्रोड्यूस कर रहे हैं.
ये भी देखिए: Elvish Yadav पर ED का शिकंजा, यूट्यूबर के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज