Shaitaan Box Office Collection Day 3: काले जादू पर आधारित फिल्म शैतान थिएटर्स में खूब धमाल मचा रही है. फिल्म में अजय देवगन, ज्योतिका के साथ-साथ आर. माधवन दमदार रोल में दिखे हैं. विलेन के रूप में माधवन को खूब तारीफें मिल रही है. फिल्म ने दो दिन में 34 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.
शैतान फिल्म पहले दिन से ही शानदार कलेक्शन कर रही है. फिल्म ने पहले दिन 14.75 करोड़ का कलेक्शन किया था. दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन करीब 18.25 करोड़ रहा. वहीं तीसरे दिन यानी संडे को फिल्म ने 20-21 करोड़ रु. का कलेक्शन कर लिया है.
इस सुपरनेचुरल थ्रिलर में माधवन एक ऐसे आदमी का रोल कर रहे हैं, जिसने वशीकरण के जरिए अजय और ज्योतिका की बेटी को अपने वश में कर लिया है. अब वो इस लड़की से जो चाहे करवा सकते हैं.
अजय और ज्योतिका फिल्म में ऐसे पेरेंट्स के रोल में हैं जो अपन बच्ची को इस शैतान से छुड़ाने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं. 'शैतान' का ट्रेलर जनता को बहुत पसंद आया था और पहले ही दिन से ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से भी बढ़कर कमाई कर रही है.
ये भी देखें: Oscars 2024 Winners: Oppenheimer ने जीते बेस्ट फिल्म के अलावा बेस्ट एक्टर और बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड