बॉलीवुड के बादशाह किंग शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने 2 नवंबर को अपना 58वां बर्थडे मनाया. इस दौरान उनके फैंस के लिए ये किसी फेस्टिवल से कम नहीं रहा. उनके घर मन्नत के बाहर पूरे दिन हजारों की संख्या में फैंस अपने सुपरस्टार की एक झलक पाने लिए इंतजार में लगे रहे. ऐसे उनका सितारा रात की चांदनी में निकल ही आया, जिसके आने से चारों ओर फैंस के आंखो में रौशनी जाग गई.
किंग खान को अपने फैंस की ये दीवानगी दीवाना बना गई. वो दौड़े-दौड़े मन्नत के बालकॉनी में आए और फैंस का बर्थडे विश स्वीकार किया. शाहरुख और फैंस के बीच के इस बेइंतहा मोब्बत देख लोग हैरान दिखें. शारुख की ये वीडियो इंटरनेट पर आग लगा रहा है. सफेग टी-शर्ट और ब्लु जींस में गॉगल लगाए किंग खान ने अपने करोड़ो फैंस का दिल जीत लिया.
दुनियाभर में किंग खान को चाहने वाले करोड़ो फैंस हैं. उनकी एक्टिंग और स्टाइल के दीवाने उनके चाहनेवाले उन्हें दिलों-जान से प्यार करते हैं. 2 नवंबर 1965 को दिल्ली में जन्में किंग खान आज बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं. शाहरुख के बर्थडे पर उनके डाय हार्ड फैन उनके घर मन्नत के बाहर जश्न मनाया. इससे पहले बर्थडे पर आधी रात को फैंस के मन्नत पहुंचने पर भी किंग खान ने अपने फैंस को निराश नहीं किया था.
शाहरुख ने अपने फैंस को एक और तोहफा दिया है. उन्होंने आज ही अपनी फिल्म 'डंकी' का टीजर रिलीज किया है. रिलीज होते ही ये टीजर सोशल मीडिया पर छा गया है. टीजर में शाहरुख खान एक्शन अवतार में नहीं बल्कि रोमांस और कॉमेडी करते जरूर दिखाई दे रहे हैं. राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी फिल्म डंकी क्रिसमस के मौके पर 22 दिसंबर को रिलीज होगी.
ये भी देखिए: Amar Upadhyay जो खुद की पॉपुलर्टी से थे अनजान, ताजमहल में फैंस ने फाड़ दिए थे एक्टर के कपड़े