बॉलीवुड के बादशाह, शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने बॉलीवुड के शहंशाह, अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को उनके 81वें जन्मदिन की बधाई दी. शाहरुख ने अपने एक्स हैंडल के जरिए बिग बी के लिए एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया.
एक तस्वीर को शेयर करते हुए किंग खान ने लिखा, 'कठिन दौड़ टिकती नहीं... कठिन दौड़ने वाले टिकते हैं, और सर आप उन सबमें सबसे ऊपर हैं.' उन्होंने आगे लिखा, 'पिछले 30 सालों में सिर्फ आपके आस-पास रहना और आपके जैसी ही हवा में सांस लेना... एक आशीर्वाद रहा है. आपके जन्मदिन पर आपको शुभकामनाएं....चलते रहिए और हमें प्रेरित करते रहिए. मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं.'
पोस्ट में शेयर की हुई यह एक हाल ही में मसाला ब्रांड के विज्ञापन की है. जिसमें दोनों सुपरस्टार एक साथ दौड़ते हुए नजारा आ रहे हैं. शाहरुख और अमिताभ एक साथ तीन फिल्मों में नजर आ चुके हैं, 'कभी खुशी कभी गम', 'कभी अलविदा न कहना' और 'मोहब्बतें' में नजर आ चुके हैं.
ये भी देखें : Shahid Kapoor ने बताया कब आएगा वेब सीरीज 'फर्जी' का दूसरा भाग? 'Kabir Singh' के सीक्वल पर कही ये बात