शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) और नयनतारा (Nayanthara) 'जवान' (Jawan) की रिलीज से पहले तिरुपति के दर्शन करने पहुंचे. इस दौरान शाहरुख की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) भी उनके साथ नजर आईं. अब किंग खान और उनकी बेटी सुहाना की एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. जिसमें एक्टर अपने बेटी को प्रोटेक्ट करते दिखाई दे रहे हैं.
दरअसल मंदिर परिसर के बाहर किंग खान की एक झलक पाने को काफी फैंस मौजूद थे. ऐसे में भीड़ से बचाने के लिए शाहरुख खुद ही सुहाना के बॉडीगार्ड बन गए और हाथ पकड़कर आगे बढ़ते नजर आए. हाल ही में 'जवान' के ट्रेलर में एक डायलॉग सुनने को मिला था - बेटे को हाथ लगाने से पहले बाप से बात करना होगा.
यह डायलॉग किंग खान के साथ बिल्कुल फिट बैठता है, क्योंकि जब बात आर्यन की हो या सुहाना की तब शाहरुख खुद को बेहतर पिता साबित करने में पीछे नहीं हटते. बता दें, तिरुपति के मंदिर में नयनतारा के साथ उनके पति विग्नेश भी थे. यह फिल्म सिनेमाघरों में 7 सितंबर को रिलीज हो रही है.
ये भी देखें : Rashmika Mandanna ने बेहद सिंपल लुक में अटेन्ड की अपनी असिस्टेंट की शादी, फैंस को पसंद आ रही है यह सादगी