बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अपने मजाकिया अंदाज के लिए काफी फेमस हैं. हाल ही में शाहरुख खान ने हैशटैग AskSRK सेशल किया, जिसमें उन्होंने एक्ट्रेस आलिया, अपने फैंस और ट्रोलर्स को मजेदार जवाब दिया.
#AskSRK में एक यूजर ने लिखा कि 'पठान तो रिलीज से पहले ही मुसीबत बनी हुई है. शाहरुख सर, आप रिटायरमेंट ले लो.' इसपर शाहरुख ने मजेदार जवाब देते हुए कहा कि बेटा, बड़ों से ऐसे बात नहीं करते.
वहीं आलिया ने लिखा, 'आप स्वीट और रिस्पेक्टेड हैं. 25 जनवरी के बाद से मैं आपको 'पठान' कहकर बुलाऊंगी. देखिए, मैं कितनी क्रिएटिव हूं न'. इसके जवाब में एक्टर ने लिखा, 'ठीक हैं आज से मैं तुम्हें लिटिल अम्मा भट्ट कपूर कहूंगा.'
इस सेशन ने एक फैन ने कहा कि सर, क्या आप मेरे साथ 'पठान' फिल्म देखोगे? बिना देरी के शाहरुख ने जवाब दिया कि 25 जनवरी को मैं थोड़ा बिजी रहूंगा तो अगर तुम तीसरी बार इस फिल्म को देखने थिएटर में जाओगे तो मैं तीसरी बारी में तुम्हारे साथ चलूंगा. पहली दो बारी अकेले देखों.
बता दें कि शाहरुख की आने वाली फिल्म 'पठान' के 'बेशर्म रंग' सॉन्ग में जो दीपिका पादुकोण ने ऑरेंज कलर की बिकिनी पहनी है, उस पर कई दिनों से विवाद हो रहा है. जिसके बाद फिल्म को पोस्टपोन करने की खबरें भी सामने आ रही थी, लेकिन इस सेशन से शाहरुख ने ये साफ कर दिया फिल्म 25 जनवरी 2023 को ही रिलीज होगी.
ये भी देखें: Tunisha Sharma Birthday: टीवी एक्ट्रेस के जन्मदिन पर उनके दोस्तों ने किया याद, ऐसे किया विश