Shahid Kapoor confirms Farzi 2: शाहिद कपूर की वेब सीरीज 'फर्जी' इसी साल 10 फरवरी को OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी जिसे दर्शकों और आलोचकों से काफी सराहना मिली थी. हालही में एक इंटरव्यू के दौरान शाहिद ने बताया कि मेकर्स 'फर्जी' के दूसरे भाग को लाने की तैयारी में लगे हैं.
पिंकविला के साथ खास बातचीत में शाहिद ने कहा, 'फैंस एक बार फिर से मुझे OTT पर देख सकेंगे क्योंकि 'फर्जी 2' बन रही है. 'फर्जी' को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था. सीरीज की कहानी वहीं से शुरू होगी जहां इसके पहले भाग का अंत हुआ था.'
उन्होंने आगे कहा, 'कुछ चीजों में वक्त लगता है. फर्जी का दूसरा भाग आएगा, लेकिन करीब 2 साल लग सकते हैं. अगले सीजन की कहानी और दिलचस्प होगी.'
वहीं जब शाहिद से 'कबीर सिंह' के सीक्वल को लेकर पूछा गया तो शाहिद ने बताया कि'जब लड़के को लड़की मिल जाती है तब उस कहानी में बताने और कहने के लिए क्या ही बाकी रह जाता है. हर कोई कबीर सिंह 2 को लेकर बोलता रहता है. लेकिन प्रीति मिल गई अब इससे ये ज्यादा मैं क्या कर सकता हूं.'
ये भी देखें : Vijay की 'Leo' को मिली तमिलनाडु सरकार स्पेशल स्क्रिनिंग की इज़ाजत, अब इतने बजे से शुरु होगी फर्स्ट शो