शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) को फिल्म इंडस्ट्री में 20 साल हो गए हैं. इस खास मौके पर एक्टर ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने किरदार और छोड़ी हुई फिल्मों पर बात की. पिंकविला के साथ बात करते हुए एक्टर ने बताया कि 'हैदर मेरा अब तक का सबसे जटिल और चुनौतीपूर्ण किरदार था. वो 'हैम्लेट' का हमारा वर्जन था.
शाहिद ने आगे कहा- मुझे लगता है कि अगर फिर से 'हैदर' बनने का मौका मिलता है या हम उसका कोई और वर्जन बनाते हैं, तब मैं और बहुत सारी चीज़ें दिखा सकता हूं. 'हैदर' वो इकलौती फिल्म है जो मैंने फ्री में की.
इस दौरान शाहिद ने 'विवाह' की मेकिंग से जुड़ा एक किस्सा भी बताया. उन्होंने बताया कि 'विवाह' से पहले उनकी तीन फिल्में आईं –'शिखर', 'वाह लाइफ हो तो ऐसी' और 'दीवाने हुए पागल'. तीनों नहीं चली. 'विवाह' का शूट चल रहा था.
शाहिद बताते हैं कि वो दूल्हे के गेटअप में थे. अपनी पिछली फिल्मों की परफॉरमेंस से निराश उन्होंने सूरज बड़जात्या से पूछा कि क्या वो उन्हें अपनी फिल्म से हटाना चाहते हैं. इस पर सूरज का कहना था कि तुम बस अपना काम करो. हिट-फ्लॉप आता जाता रहेगा.
वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहिद कपूर जल्द ही कृति सेनन के साथ एक अनटाइटल रोमांटिक ड्रामा में दिखाई देंगे. यह फिल्म 9 फरवरी 2024 को रिलीज होगी. इसके अलावा को डायरेक्टर अमित जोशी और आराधना साह की 'इम्पॉसिबल लव स्टोरी', आदित्य निंबालकर की 'बुल' और 1964 की फिल्म 'वो कौन थी' के रीमेक में दिखाई देंगे.
ये भी देखें : Uorfi Javed: शिल्पा के पति Raj Kundra ने उड़ाया उर्फी जावेद का मजाक, एक्ट्रेस ने इस लहजे में दिया जववाब