Shahid Kapoor: एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'ब्लडी डैडी' (Bloody Daddy) के लिए सुर्खियां बटोर रहे हैं. एक्टर की इस बड़ी बजट की फिल्म की घोषणा पिछले हफ्ते काफी धूमधाम से की गई थी.
अब एक्टर का एक वीडियो सामने आया है जिसमे एक्टर 'ब्लडी डैडी' का प्रमोशन करते दिखाई दिए. इस दौरान शाहिद ऑल व्हाइट ड्रेस में काफी हैंडसम दिख रहे हैं. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
मुंबई में अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक्टर ने पैपराजी को पोज भी दिए. फिल्म के ट्रेलर ने फैंस के बीच काफी उत्साह बढ़ा दिया है.
वहीं शाहिद कपूर का एक्शन अवतार दिखाते इस ट्रेलर के साथ-साथ जिस एक चीज ने सबसे ज्यादा शोर मचाया वह एक्टर की फीस थी. शाहिद कपूर ने कथित तौर पर फिल्म के लिए 40 करोड़ रुपये से भी ज्यादा फीस चार्ज की है. हालांकि, अब हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अभिनेता ने दावा किया है कि उन्होंने कभी भी पैसे के लिए किसी भी फिल्म में काम नहीं किया.
ये भी देखें: Yeh Jawaani Hai Deewani 10 Years: शादी के बाद पहली बार साथ दिखे दीपिका-रणबीर, देखें रियूनियन की तस्वीरें