एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) अपनी अपकमिंग फिल्म 'ब्लडी डैडी' (Bloody Daddy) के प्रमोशन में काफी बिजी हैं. हाल में एक इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि क्या कोई शाहरुख खान या सलमान खान की जगह ले सकता है? और उनसे एक्टर का नाम लेने को भी कहा गया. इस पर एक्टर ने एक शब्द में कहा- 'कोई नहीं.'
शाहिद ने न्यूज 18 की श्रृष्टि नेगी से बात करते हुए कहा कि, 'आप मुझे बताओ कि उनदोनों ने किसे रिप्लेस किया था. किसी को नहीं! उन्होंने भी खुद को तराशा था. वैसे ही आज के एक्टर भी खुद को तराश रहें और निखार रहे हैं. वो भी अपने ऑडियंस ढुंढ रहे हैं. मुझे तो ये लगता है कि आज के जेनरेशन और भी ज्यादा चैलेंज फेस कर रहे हैं, क्योंकि आज डिजिटल प्लेटफॉर्म है, कटेंट का दायरा अधिक बढ़ गया है.'
शाहिद की फिल्म 'ब्लडी डैडी' जियो सिनेमा पर 9 जून, 2023 को स्ट्रीम होगी. फिल्म का डायरेक्शन अली अब्बास जफर ने किया है. बात वर्क फ्रंट कीकरें तो शाहिद को आखिरी बार वेब सीरीज 'फर्जी' में दिखा गया था.
ये भी देखिए: Rana Daggubati ने Prabhas की 'Project K' की जमकर तारीफ की, 'Baahubali' और 'RRR' का रिकॉर्ड तोड़ेगी फिल्म