Shahid Kapoor-Ishaan Khatter dance together during Bhutan vacation: एक्टर शाहिद कपूर भी बाकी बी-टाउन सेलिब्रिटीज की तरह विदेश में वेकेशन मना रहे थे. सोमवार को शाहिद भूटान में फैमिली संग छुट्टियों का लुत्फ उठा कर लौटे हैं. अब हाल ही में एक्टर की पत्नी मीरा राजपूत ने बच्चों जैन-मीशा, भाई ईशान खट्टर (Ishaan Khatter), मां और सासू मां समेत बाकी फैमिली के साथ भूटान वेकेशन की झलकियां शेयर की हैं.
मीरा ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें वो अपनी फैमिली के साथ इन्जॉय करते हुए नजर आ रही हैं.वीडियो में खूबसूरत व्यू का लुत्फ उठाने से लेकर, लोकल लोगों के साथ ईशान, जैन और शाहिद के डांस तक कपूर फैमिली के ढेर सारे प्यारे मोमेंट देखे जा सकते हैं.
वीडियो को शेयर करते हुए मीरा ने लिखा - 'वाकई भूटान की ट्रिप मैजिकल और सोलफुल रही. अछूती सुंदरता, शुद्ध दिल और हवा में खुशी. ऐसा महसूस हुआ जैसे कि मैं किसी दूसरे समय में ट्रेवल कर रही हूं. जिंदगी में यह बहुत सादगी से भरी चीज है और संतुष्टि की पूरी भावना के बारे में है. 5 से 65 तक, हम सभी यादें जीने के लिए नदी के किनारे रुके.'
इससे पहले शाहिद मीरा का एक एयरपोर्ट लुक सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसमें मीरा काफी स्टाइलिश लग रही थीं.
ये भी देखें : Madhuri Dixit अपनी फिल्म 'पंचक' की रिलीज से पहले पहुंची सिद्धिविनायक मंदिर, पति और बच्चे भी दिखे साथ