बिजनेसमेन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के घर हाल में ही गणेश चतुर्थी के दिन पूजा रखी गई थी, जिसमें बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर क्रिकेटर्स ने भी शिरकत की थी. यहां एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoo) भी पहुंचे, जिन्होंने पैपराजी के सामने कई पोज दिए. पूजा से एक्टर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह पैपराजी को पोज दे रहे हैं, लेकिन फोटोशूट के बीच ही हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पंड्या और इशान किशन आकर उनके फोटोशूट को खराब कर दिया.
दरअसल, शाहिद पोज दे रहे थे. उसी दौरान हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पंड्या और इशान किशन कैमरे के सामने फोटो क्लिक कराने के लिए खड़े हो गए. जब शाहिद ने पीछे मुड़कर उन्हें देखा, तो वो खुद ही सामने हट गए. ये देख हार्दिक फिर से उन्हें पकड़कर साथ लाने की कोशिश करने लगे.
फिर शाहिद, हार्दिक पांड्या और बाकी सभी लोगों से गर्मजोशी के साथ मिले और उन्हें पहले फोटो क्लिक कराने के लिए कहा. एक्टर और क्रिकेटर्स का एक- दूसरे के लिए सम्मान देख फैंस भी काफी खुश हो रहे हैं और इस वीडियो को जमकर शेयर भी कर रहे हैं.
आपको बता दें कि अंबानी परिवार द्वारा आयोजित गणेश चतुर्थी पूजा मुंबई में उनके घर एंटीलिया में हुई. पूजा में शाहिद समेत कई सितारें शामिल हुए. इनमें सलमान खान, शाहरुख खान के साथ उनकी पत्नी गौरी खान और बेटी सुहाना खान, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, आलिया भट्ट और अयान मुखर्जी समेत कई सेलेब्स थे.
वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहिद कपूर की पाइपलाइन में तीन फिल्में हैं. वह निर्देशक अमित जोशी और आराधना साह की 'इम्पॉसिबल लव स्टोरी', आदित्य निंबालकर की 'बुल' और 1964 की फिल्म 'वो कौन थी' की रीमेक में दिखाई देंगे.
ये भी देखिए: Nana Patekar ने OTT प्लेटफॉर्म को लेकर कह दी ये बड़ी बात, बोले- एवरेज लुक के एक्टर के लिए...