सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के थिरकने का इंतजार देश ही नहीं पूरी दुनिया करती है. इस बीच फैंस के लिए एक खुशखबरी सामने आ रही है. शाहरुख 23 फरवरी को शुरू होने वाले WPL 2024 यानी महिला प्रीमियर लीग के ऑपनिंग सेरेमनी में ठुमके लगाने वाले हैं. किंग खान वहां अपने फेमस सॉन्ग 'झूमे जो पठान' पर डांस करने वाले हैं, जिसके रिहर्सल का वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है. ये रिहर्सल एक्टर बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में करते दिखे.
डब्ल्यूपीएल ने किंग खान के रिहर्सल का वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें शाहरुख को मंच पर 'झूमे जो पठान' के हुकस्टेप का अभ्यास करते देखा गया. साथ ही उनके साथ मशहूर कोरियोग्राफर श्यामक डावर के साथ खड़े दिखें. इस दौरान शाहरुख को कैजुअल सफेद टी-पैंट और धूप का चश्मा पहने देखा गया. वह अपने लंबे बाल में खूब जंच रहे थे.
किंग खान अपनी दमदार परफॉर्मेंस देकर फैंस के लिए डब्ल्यूपीएल 2024 का सीजन यादगार बनाने के लिए भी तैयार है. डब्ल्यूपीएल के इस समारोह की अगुवाई शाहरुख ही करने वाले हैं. उनके अलावा बॉलीवुड एक्टर्स शाहिद कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, वरुण धवन, कार्तिक आर्यन और टाइगर श्रॉफ भी वहां परफॉर्म करने वाले हैं.
डब्ल्यूपीएल 2024 की ओपनिंग सरेमनी बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आयोजित की जाएगी. जिसका ओपनिंग सरेमनी फैंस के लिए काफी यादगार रहने वाली है. बता दें कि डब्ल्यूपीएल 2024 की ओपनिंग सरेमनी की शुरुआत 23 फरवरी शाम 6:30 मिनट पर होगी और मैच एक घंटे बाद यानी 7:30 बजे से शुरू होगा. डब्ल्यूपीएल का पहला सीजन काफी शानदार गया था. फैंन ने इस लीग का काफी पसंद भी किया था.ओपनिंग मैच की बात करें तो यह हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस और मेग लैनिंग की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा.
ये भी देखिए: Salman Khan के नए लुक पर फैंस हुए फिदा, मुंबई एयरपोर्ट पर दिखा भाईजान का दिलकश अंदाज