सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के फिल्मी संघर्ष से जुड़े कई किस्से हैं. हाल में ही एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर और डायरेक्टर तिग्मांशु धूलिया (Tigmanshu Dhulia) ने किंग खान के संघर्ष का एक अनोखा किस्सा सुनाया. 1998 में आई मणिरत्नम की फिल्म 'दिल से' का डायलॉग्स तिग्मांशु ने ही लिखा था, जिससे उन्होंने शाहरुख की विनम्रता की कहानी सुनाई.
मशाबल इंडिया के साथ इंटरव्यू के दौरान तिग्मांशु ने कहा कि, 'शाहरुख पहले से ही एक सुपरस्टार थे. 'दिल से' की शूटिंग के दौरान लंच के बाद एक घंटे का ब्रेक होता था. शाहरुख अपना लंच जल्दी ही खत्म कर लेते थे और फिर बस के फर्श पर एक चादर बिछाकर वे सो जाते थे और उन्होंने कभी भी इसकी शिकायत नहीं की.'
तिग्मांशु धूलिया ने शाहरुख खान की ज़ीरो में एक एक्टर के तौर पर काम किया था. उन्होंने बताया कि शाहरुख आज भी वैसे ही विनम्र हैं. तिग्मांशु ने 2018 की 'जीरो' में शाहरुख खान के पिता की भूमिका निभाई थी.
ये भी देखिए: Bipasha Basu ने बेटी Devi दिखी पिंक नर्सरी में खेलती, वीडियो हुआ वायरल