सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों अपनी मच अवेटेड फिल्म 'जवान' (Jawan) को लेकर बज में बने हुए है. हाल में ही शाहरुख ने निर्देशक एटली और टीम का धन्यबाद किया है. फिल्म में लीड एक्ट्रेस नयनतारा (Nayanthara) के पति विग्नेश (Vignesh) ने भी सोशल मीडिया पर फिल्म का ट्रेलर शेयर कर तारीफ की है. किंग खान ने विग्नेश के पोस्ट को शेयर करते हुए उन्हें मजाकिया अंदाज में नयनतारा से बचके रहने की चेतावनी दे डाली.
किंग खान ने विग्नेश के पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'विग्नेश शिवान, आप सभी के प्यार के लिए धन्यवाद. नयनतारा अद्भुत हैं, लेकिन अरे मैं ये क्यों कह रहा हूं...आप तो पहले से ही जानते हैं!!! लेकिन पति को सावधान रहने की जरुरत है, क्योंकि अब नयनतारा कुछ किक और पंचेज सीख लिए हैं!! फैंस इस ट्वीट पर जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं.
'जवान' का टीजर हाल में ही रिलीज किया गया था, जिसका काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. टीजर देखकर ऐसा लग रहा है कि यह फिल्म एक हाई-ऑक्टेन एक्शन ड्रामा होगी. फिल्म के प्रीव्यू को यूट्यूब पर 53 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. फैन्स को उम्मीद है कि फिल्म शाहरुख की फिल्म 'पठान' का रिकॉर्ड तोड़ देगी. फिल्म में शाहरुख और नयनतारा के अलावा प्रियामणि, विजय सेतुपति और योगी बाबू भी हैं. 'जवान' 7 सितंबर को रिलीज होगी.
ये भी देखिए: 'Jaswant Singh Khalra' की बायोपिक पर सेंसर बोर्ड ने लगाए 21 कट तो मेकर्स पहुंचे कोर्ट, जानिए पूरा मामला