इन दिनों शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की स्टारर फिल्म 'पठान' (Pathaan) का लगातार विरोध जारी है. ऐसे में शाहरुख़ ने अपने ट्विटर हैंडल से #AskSRK सेशन किया था. जिसमें कई यूजर्स ने एक्टर से फिल्म को लेकर उनकी डेली रूटीन लाइफ को लेकर भी सवाल किए.
इसी बीच एक्टर का एक जवाब सुर्खियों में आ गया जब शाहरुख़ ने कहा,'पठान' भी बहुत देशभक्त हैं, लेकिन एक एक्शन तरीके से.'. वहीं दूसरें यूजर्स ने पूछा,''स्वदेस' और 'चक दे' जैसी फ़िल्में क्यों नहीं बनाते?. जिसके जवाब में एक्टर ने कहा, 'बना तो दी है और कितनी बार बनाऊं'. सवाल सिर्फ यहीं नहीं रुके सवालों का और ताता लगता रहा. एक यूजर ने शाहरुख से पूछा कि हम पठान को क्यों देखें? जिसके जवाब में किंग खान ने कहा,'मुझे लगता है मजा आएगा इसलिए.'
एक ने पूछा, 'आप अपने बयोग्राफी कब पूरी करेंगे?. शाहरुख ने कहा,'जब अपनी पूरी जिंदगी पूरी कर लूंगा।' एक यूजर्स ने पूछा, 'आपकी दुनिया का मतलब क्या है? जिसपर शाहरुख़ ने जवाब दिया मेरे बच्चे।' इसके बाद शाहरुख़ से पूछा गया कि आपके घर में सबसे ज्यादा शरारती बच्चा कौन हैं?.
ये भी देखें : Salman Khan ने Riteish Deshmukh को अनोखे अंदाज में किया बर्थडे विश, इस गाने में दिखेंगे दोनों एक्टर
जिसके जवाब में शाहरुख़ ने कहा,'शायद मैं हूं.' बता दें, शाहरुख खान-दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान को देश के कई हिस्सों में विरोध का सामना करना पड़ रहा है। लोग फिल्म का बहिष्कार करने की मांग कर रहे हैं.