Shah Rukh Khan praises BCCI : बॉलीवुड के किंग खान यानी शारुख खान ने बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया के उस फैसले की तारीफ की है जिसके तहत BCCI ने महिला और पुरुष क्रिकेट खिलाड़ियों को समान फीस देने का ऐलान किया है. बोर्ड के इस फैसले से खिलाड़ियों के साथ-साथ फैंस और बॉलीवुड स्टार्स के बीच भी खुशी का माहौल है. सोशल मीडिया पर इस फैसले की तारीफ हो रही है.
शाहरुख खान ने भी इस फैसले की तारीफ में पोस्ट किया है. उन्होंने जय शाह के ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा, 'क्या शानदार फ्रंट फुट शॉट खेला है. स्पोर्ट्स में सब बराबर. उम्मीद है कि इसे बाकी लोग भी फॉलो करेंगे.'
शाहरुख के अलावा अक्षय कुमार और अभिषेक ने भी बोर्ड के फैसले की तारीफ की है. अक्षय कुमार ने ट्वीट किया, 'दिल खुश हो गया ये पढ़कर. छा गए. बीसीसीआई, जय शाह, ये बेहतरीन फैसला है. इससे महिलाएं प्रोफेशनल क्रिकेटर को आगे भी चुना करेंगी.
वहां अभिषेक बच्चन ने ट्वीट किया, 'बेहतरीन. बहुत अच्छा किया बीसीसीआई.' प्रीति जिंटा ने लिखा, 'वाओ. मेरी सुबह की शुरुआत बढ़िया खबर से हुई है.'
अनुष्का शर्मा और तापसी पन्नू (Anushka Sharma and Taapsee Pannu) भी इस फैसले की तारीफ कर चुके हैं. मिथाली की बायोपिक फिल्म शाबाश मिट्ठु में नजर आईं एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने ट्वीट किया, 'बराबर काम के लिए बराबर वेतन की तरफ ये बड़ा कदम है. एक उदाहरण सेट करने के लिए शुक्रिया बीसीसीआई.'
वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख अब फिल्म 'पठान' और 'जवान' में नजर आएंगे. 'पठान' में वह दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम के साथ होंगे. तो वहीं जवान में वह नयनतारा के साथ नजर आएंगे. इसके अलावा शाहरुख के पास राजकुमार हिरानी की फिल्म 'डंकी' भी है. इस फिल्म में शाहरुख के साथ तापसी पन्नू लीड रोल में हैं.
ये भी देखें: Happy Birthday Aditi Rao Hydari: एक्ट्रेस के बारे में जानें कुछ अनसुने किस्से