सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की मच अवेटेट फिल्म 'जवान' (Jawan) का टीजर 10 जुलाई को रिलीज किया गया था, जिसे दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. यूट्युब पर महज 24 घंटों में 100 मिलियन व्यूज मिल चुकें हैं. अपने इस टीजर रिलीज के बाद हाल में ही किंग खान ने #AskSRK के सेशन के दौरान अपने फैंस के साथ ट्रोलर को भी करारा जवाब दिया.
दरअसल, सेशन के दौरान एक यूजर ने किंग खान से पूछा कि, 'क्या अरिजीत सिंह 'जवान' के किसी गाने में अपनी आवाज देंगे.' इसके जवाब में एक्टर ने लिखा, 'बिल्कुल, जहां मैं वहां अरिजीत दादा तो होंगे ही ना!'
किसी एक यूजर ने पूछा कि, 'फिल्म का गाना कब तक आएगा?' इसके जवाब में एक्टर ने लिखा, 'आएगा आएगा, फराह और वैभवी, एटली के साथ मिलकर गाने को एडिट और तैयार करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं.'
एक यूजर ने जवान के टीजर के आखिर में दिखाए गए शाहरुख के वायरल डांस के बारे में लिखा कि, 'जवान के प्रिव्यू में मेरा फेवरेट मोमेंट वो डांस था. 'बेकरार करके हमें यूँ न जाइये आपको हमारी कसम लौट आईये.' इसके जवाब में एक्टर ने लिखा, ये गाने एटली का आइडिया था. डांस के साथ मुझे भी यह बहुत पसंद है. मुझे लगता है कि इस आइडिया में बहुत जादू है.'
शाहरुख खान ने सेशन के दौरान ट्रोलर को भी करारा जवाब दिया, जिसने उनसे पूछा कि क्या वह अपनी फिल्म के टिकट खुद खरीदते हैं.' ट्रोलर के इस सवाल का जवाब देते हुए किंग खान ने लिखा, 'तुम क्या अपने काम की सैलरी खुद पे करते हो?'
'जवान' के टीजर में विजय सेतुपति, दीपिका पादुकोण, नयनतारा, सान्या मल्होत्रा और प्रियामणि की भी झलक दिखाई गई है. फिल्म को एटली ने निर्देशित किया है, जो 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी देखिए: Urfi Javed, Ekta Kapoor की 'LSD2'से करेंगी बॉलीवुड में डेब्यू? एक्टिंग की दुनिया में छाने को हैं तैयार