Shah Rukh Khan, Suhana Khan to start King from January: शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'डंकी' को लेकर सुर्खियों में हैं. अब एक्टर को लेकर खबर आ रही है कि शाहरुख जल्द ही बेटी सुहाना खान के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सिल्वर स्क्रीन पर बहुत जल्द पिता और बेटी की जोड़ी साथ में नजर आने वाली है.
बताया जा रहा है कि शाहरुख और सुहाना की इस फिल्म का नाम 'किंग' होगा. फिल्म एक्शन पैक्ड थ्रिलर होने वाली है. रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म की शूटिंग अगले साल जनवरी में शुरू होने जा रही है. कहा जा रहा है कि फिल्म में जबरदस्त एक्शन सीन्स होंगे, जिसमें बाप-बेटी की जोड़ी मजबूत किरदार में नजर आएगी.
इस फिल्म को सुजॉय घोष डायरेक्ट करने वाले हैं. वहीं, 'पठान' के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद जो इस फिल्म को प्रड्यूस कर रहे हैं, वो फिल्म के सारे एक्शन सीन्स पर भी अपनी नजरें रखेंगे. फिलहाल सुजॉय इस फिल्म के स्क्रिप्ट को फाइनल टच देने में लगे हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान जल्द ही 'डंकी' में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं. फिल्म की कहानी की बात करें तो डंकी में 4 दोस्तों की कहानी दिखाई गई है, जो इंग्लैंड जाने का सपना देखते हैं.
वहीं, सुहाना खान की डेब्यू फिल्म जोया अख्तर के डायरेक्शन में बनी 'द आर्चीज' 7 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है.
ये भी देखें : Mansoor Ali Khan ने Trisha से माफी मांगने से किया इंकार, एक्टर ने कहा- मानहानि का केस करुंगा