Shah Rukh Khan did not sit peacefully for six hours as he shot 25 variations of a scene: शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' और 'जवान' के बाद फैंस उनकी अगली फिल्म डंकी का इंतजार कर रहे हैं. हाल ही में शाहरुख खान के साथ 'डंकी' में काम करने वाल एक्टर अजय कुमार (Ajay Kumar) बताया कि किंग खान ने इस फिल्म को हल्के में नहीं किया. दैनिक भास्कर को दिए एक इंटरव्यू में अजय ने बताया कि 'उन्हें शाहरुख के साथ एक इंटरव्यू का सीन शूट करना था. इस ढाई मिनट के सीन पर शाहरुख ने 6 घंटे मेहनत की और 25 बार रिहर्सल की.'
अजय कुमार 'डंकी' में एक साउथ इंडियन शख्स का रोल कर रहे हैं. उनके किरदार का नाम होगा वांगी पुरप्पु वेंकटा कुप्पु. अजय का रोल एक ऐसे आदमी का है, जो लंदन जाने के इच्छुक लोगों का इंटरव्यू लेता हैं. इसीलिए फिल्म में उनका शाहरुख और उनके चार दोस्तों के साथ एक सीन है.
अजय ने बताया कि जिस दिन उनका शूट था, उस दिन वो सुबह 10-11 बजे सेट पर पहुंच गए. कुछ घंटों बाद शाहरुख खान भी आ गए. उसके बाद उन्होंने 6 घंटे तक लगातार शूटिंग की. एक कट से दूसरे कट के बीच लाइटिंग बदलने के लिए जो ब्रेक लिया जाता, उसमें शाहरुख आराम से नहीं बैठते थे. वो अपने सीन्स की रिहर्सल करते रहते थे. अजय बताते हैं कि शाहरुख ने उनके साथ वाले सीन के लिए 25 से ज़्यादा बार रिहर्सल की. और उस सीन को कई अलग-अलग तरीके से शूट किया.
अजय के मुताबिक इन दिनों फिल्म के बचे हुए हिस्सों के पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल रहा है. पोस्ट प्रोडक्शन का काम दिल्ली में भी चल रहा है. वो इसलिए कि जो कलाकार दिल्ली बेस्ड हैं. उनकी डबिंग दिल्ली में पूरी कराई जा सके.
'डंकी' में शाहरुख खान के साथ तापसी पन्नू, विकी कौशल, विक्रम कोचर, बोमन ईरानी, अनिल ग्रोवर और धर्मेंद्र जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं. राजकुमार हिरानी ने डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
ये भी देखें : Karan Johar ने बताया Sara Ali Khan की शादी कराना है उनका अगला मिशन, 'मैं वो पंजाबी आंटी हूं...'