बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के सबसे छोटे बेटेअबराम खान ने किंग अपने पापा का ही नहीं बल्कि सबका दिल जीत लिया. दरअसल, हाल में ही अबराम ने अपने स्कुल के एनुअल फंक्शन में अपने शानदार परफॉर्मेंस के दौरान किंग खान का सिग्नेचर ओपन-आर्म पोज़ देते नजर आए.इस दौरान शाहरुख, गौरी खान और सुहाना खान, अबराम चीयर कर रहे थे. अबराम के मंच पर आते ही सभी ने खुशी से उनका स्वागत किया.
अबराम के इस खास अंदाज को देख पिता शाहरुख की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और बेटे को देख तालियां बजाने लगे. वीडियो में देखा जा सकता है कि अबराम अपने साथी कलाकारों से कह रहे हैं कि, 'मुझे गले लगाओ, मुझे गले लगाना पसंद है.' और इसके बाद वे सभई से गले भी मिल रहे हैं. अब, अबराम का ये वीडियो भी इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. शो के बैकग्राउंड में दिलवाले दुल्हनिया जाएंगे का धुन बज रहा है.
स्कूल इवेंट में शाहरुख ने क्लीन शेव लुक पहुंचे, जहां उन्होंने ब्लैक पैंट के साथ व्हाइट शर्ट पहन रखा था. वह सुहाना खान के बगल में बैठे थे. शुक्रवार रात के शो के बाद शाहरुख और गौरी को कार्यक्रम स्थल से बाहर निकलते समय देखा गया.
खान परिवार के अलावा कई हस्तियों ने स्कूल के इवेंट में हिस्सा लेने पहुंचे थे. ऐश्वर्या राय से लेकर अभिषेक बच्चन और अमिताभ बच्चन तक, बच्चन परिवार आराध्या बच्चन को चीयर करने पहुंचा. आराध्या ने एक म्यूजिकल प्ले में हिस्सा लिया और सुर्खियां बटोरीं. उनके साथ अगस्त्य नंदा भी नजर आए. उनके अलावा करण जौहर, शाहिद कपूर और करीना कपूर अपने-अपने बच्चों के साथ पहुंचे. हेमा मालिनी को भी इस इवेंट में शिरकत करते देखा गया था.
ये भी देखिए: बंगाली सिंगर Anup Ghoshal का इन कारणों से हुआ निधन, 'तुझसे नाराज नहीं जिंदगी' ने बनाया था अमर