सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की ब्लॉकबस्टर 'जवान' (Jawan) को एस्ट्रा फिल्म एंड क्रिएटिव आर्ट्स अवार्ड्स (ASTRA) 2024 के लिए बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म के कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है. दरअसल, हॉलीवुड क्रिएटिव एलायंस ने 2024 एस्ट्रा अवार्ड्स 2024 की घोषणा करते हुए नॉमिनेशन लिस्ट जारी कर दिया है.
हॉलीवुड क्रिएटिव अलायंस के ASTRA अवार्ड्स 2024 में जवान के अलावा 'एनाटॉमी ऑफ ए फॉल', 'कंक्रीट यूटोपिया', 'फॉलन लीव्स', 'परफेक्ट डेज़', 'रेडिकल', 'सोसाइटी ऑफ़ द स्नो', 'द टेस्ट ऑफ थिंग्स', 'द टीचर्स लाउंज' और 'द जोन ऑफ इंटरेस्ट' को इस लिस्ट में शामिल किया गया है. एस्ट्रा अवार्ड्स 2024 के लिए नॉमिनेशन लिस्ट में 'बार्बी' और 'ओपेनहाइमर' सबसे आगे हैं.
हॉलीवुड क्रिएटिव एलायंस अमेरिका में स्थित एक फिल्म क्रिटिक्स ऑर्गेनाइजेशन है. इसकी स्थापना 2016 में लॉस एंजिल्स ऑनलाइन फिल्म क्रिटिक्स सोसाइटी के रूप में की गई थी और 2019 में इसका नाम बदलकर हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन कर दिया गया.
शाहरुख खान के अलावा 'जवान' में नयनतारा और विजय सेतुपति लीड रोल में थे और उनके साथ दीपिका पादुकोण भी कैमियो रोल में थीं. फिल्म में सुनील ग्रोवर, रिधि डोगरा, सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, एजाज खान, लहर खान और गिरिजा ओक भी अपने खास अंदाज में नजर आए.
ये भी देखिए: 'Fighter' Teaser Out: तिरंगा लहराते हुए Hrithik Roshan ने जीता जंग, वंदे मातरम से गूंज उठा टीजर