सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और नयनतारा की मच अवेटेड फिल्म 'जवान' (Jawan) को लेकर एक खुशखबरी सामने आ रही है. किंग खान की ग्लोबल फैन फॉलोइंग ने अभी से ही इसके कमाई के रिकॉर्ड बनाने शुरु कर दिए हैं. फिल्म 7 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. 15 दिन रिलीज को बचे होने के कारण फैन्स एडवांस बुकिंग कर पहले दिन ही अपनी सीट बुक कर रहे हैं.
इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने अमेरिका में एडवांस बुकिंग के जरिए पहले ही 1.2 करोड़ रुपये की शानदार कमाई कर ली है. इसके अलावा फिल्म की एडवांस बुकिंग जर्मनी, यूएई और ऑस्ट्रेलिया में भी ओपन हो गई है.
शाहरुख की 'जवान' के ट्रेलर और दो गानों 'जिंदा बंदा' और 'चलेया' को दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म के हाई-ऑक्टेन स्टंट दुनिया भर से आए छह एक्शन निर्देशकों की एक टीम ने तैयार किया हैं. इनमें 'इंसेप्शन', 'बाहुबली 2', 'द फास्ट एंड द फ्यूरियस', 'मैड मैक्स: फ्यूरी रोड' और अन्य जैसी ऐतिहासिक फिल्मों में अपने योगदान के लिए प्रसिद्ध निर्देशक भी शामिल हैं.
फिल्म में शाहरुख और नयनतारा के अलावा विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा और प्रियामणि भी नजर आएंगे. फिल्म में दीपिका पादुकोण अपने कैमियो रोल से फैन्स का दिल जीतेंगी. फिल्म का निर्देशन एटली ने किया है, जिन्हें तमिल सिनेमा का बादशाह माना जाता है. फिल्म के गाने अनिरुद्ध रविचंदर ने तैयार किया है.
बात शाहरुख की वर्क फ्रंट की करें तो 'जवान' उनकी इस साल की दूसरी रिलीज़ है. इसके बाद वह राजकुमार हिरानी की फिल्म 'डंकी' में नजर आएंगे जो दिसंबर में रिलीज होने वाली है.
ये भी देखिए: Prakash Raj ने चंद्रयान-3 की चंद्रमा पर लैंडिंग के बाद कर दिया ये पोस्ट, 'चायवाला' ट्वीट पर हुआ था बवाल