सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम (John Abraham) स्टारर ब्लॉक बस्टर फिल्म 'पठान' (Pathaan) सिनेमाघरों में धमाल मचा चुकी है. अब हाल में इसके मेकर्स ने एक बड़ा फैसला लिया है. फिल्म को मेकर्स जल्द ही ओटीटी पर रिलीज करने वाले हैं. इस खबर से ओटीटी पर 'पठान' का इंतजार कर रहे फैंस के लिए खुशखबरी है. फिल्म कल यानी 22 मार्च 2023 को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है.
शाहरुख की इस फिल्म का प्रीमियर ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर होगा. इसी जानकारी प्राइम वीडियो ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर भी फिल्म का पोस्टर शेयर कर जानकारी दी है. इसमें लिखा गया है, 'हमें मौसम में उथल-पुथल का आभास होता है, आखिर 'पठान' आ रहे हैं! 'पठान' प्राइम वीडियो पर भी हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी.'
यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म 'पठान' को सिद्धार्थ आनंद ने निर्देशित किया है. शाहरुख और दीपिका के अलावा फिल्म में जॉन अब्राहम, डिंपल कपाड़िया और आशुतोष राणा ने भी अहम रोल प्ले किया है. 'पठान' में सलमान खान का भी कैमियो है.
ये भी देखिए: Kangana Ranaut ने शेयर की कॉलेज के दिनों की तस्वीरें, प्रिंसिपल मैम से जुड़ी कहानी बताई