शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) स्टारर 'पठान' (Pathaan) फिल्म शुरुआत से ही कई विवादों से गुजर रही है. 'बेशर्म रंग' (Besharam) सॉन्ग को लेकर हुई कॉन्ट्रोवर्सी के बीच अब दिल्ली हाई कोर्ट ने 'पठान' फिल्म के OTT रिलीज को लेकर नई गाइडलाइन जारी कर दी है.
ये गाइडलाइन यशराज (YRF) को इश्यू की गई है. नए अपडेट के मुताबिक, दिल्ली HC ने फिल्म निर्माताओं को 'पठान' की OTT रिलीज के लिए हिंदी भाषा में ऑडियो डिस्क्रिप्शन, क्लोज कैप्शनिंग और सबटाइटल्स तैयार करने को कहा है. इस वजह से फिल्म ऐसे लोगों के लिए भी उपलब्ध हो सकेगी जिन्हें सुनने और देखने की समस्या है. ऐसा करने के बाद ही कोर्ट ने मेकर्स से CBFC के री-सर्टिफिकेशन के लिए फिल्म को सब्मिट करने को कहा है.
ये भी देखें : Besharam Rang में दिखी Shweta Tiwari की अदाएं, लोगों ने कहा Deepika Padukone की जगह इनको होना चाहिए था
बता दें, 'पठान' उस वक़्त सुर्ख़ियों में आई जब फिल्म का गाना 'बेशर्म रंग' रिलीज हुआ. गाने में दीपिका ऑरेंज कलर की बिकनी में नजर आ रही हैं. जिसके बाद कुछ राजनेताओं और यूजर्स ने एक्ट्रेस की ड्रेस को भगवा रंग से जोड़कर धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाने की बात कही थी.