सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों अपनी मच अवेटेड फिल्म 'जवान' को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. हाल में ही फिल्म का नया गाना 'जिंदा बंदा' को मेकर्स ने रिलीज कर दिया है. फिल्म के इस टाइटल ट्रैक को मशहूर बिजनेसमैन और महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिस पर शाहरुख ने भी दिल जीतने वाला रिप्लाई किया है.
दरअसल, आनंद महिंद्रा ने गाने को शेयर करते हुए लिखा, '57 साल की उम्र में भी शाहरुख की उम्र बढ़ने की प्रक्रिया गुरुत्वाकर्षण बलों को मात देती है!' शाहरुख ने इस तारीफ भरे ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, 'जिंदगी बहुत छोटी और तेज है सर, बस इसे बनाए रखने की कोशिश कर रहा हूं. कोशिश कर रहा हूं कि अधिक से अधिक लोगों का मनोरंजन कर सकूं. हंसें, रोएं, हिलाएं या उड़ें. उम्मीद है कि कुछ लोग सितारों के साथ तैर सकें. खुशी के कुछ पलों के सपने देख सकें.'
आपको बता दें कि 'जिंदा बंदा' शाहरुख की आने वाली फिल्म 'जवान' का पहला ट्रैक है. एक डांस ट्रैक, यह गाना सिनेमा में लंबे समय के बाद दर्शकों को शाहरुख की डांस और एनर्जी को दिखाता है. फिल्म को तमिल निर्देशक एटली निर्देशित कर रहे हैं. फिल्म में नयनतारा, सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि और विजय सेतुपति भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म 7 सितंबर को तमिल, हिंदी और तेलुगु में रिलीज होने वाली है. इसके बाद शाहरुख 'डंकी' में तापसी पन्नू के साथ नजर आने वाले हैं, जिसका निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है.
ये भी देखिए: 'The Kerala Story' एक्ट्रेस Adah Sharma की तबीयत अचानक हुई खराब, हॉस्पिटल में हुई एडमिट