Shah Rukh Khan lauds Karan Johar at special screening: 1998 में आई शाहरुख खान, रानी मुखर्जी और काजोल स्टारर फिल्म 'कुछ-कुछ होता है' के 25 साल पूरा होने पर इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गए. 15 अक्टूबर को मुंबई में हुई इस स्क्रीनिंग में शाहरुख खान, रानी मुखर्जी और करण जौहर ने शिरकत की. इस दौरान थियेटर में बैठे फैंस अपने पसंदीदा स्टार्स को देख कर खुशी से झूम उठे.
स्क्रीनिंग के दौरान तीनों ने यश चोपड़ा, यश जौहर, रीमा लागू समेत अन्य लोगों को भी याद किया. शाहरुख ने कहा, 'मैं बस कुछ कहना चाहता हूं जो मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है, आप जानते हैं कि जब मैं फिल्म इंडस्ट्री में शामिल हुआ तो मैंने कुछ दोस्त बनाए जो अब परिवार हैं, यश चोपड़ा, यश जौहर, करण के दिवंगत पिता और असल में वह करण से भी ज़्यादा मेरे दोस्त थे और मेरे दोस्त का बेटा करण है.'
शाहरुख खान ने करण जौहर की सराहना करते हुए कहा कि करण 24 साल के थे जब उसने कुछ कुछ होता है बनाई थी. और उन्हें उन पर गर्व है. स्क्रीनिंग के दौरान रानी मुखर्जी ने भी करण की खूब तारीफ की.
बॉलीवुड की आइकॉनिक फिल्मों में से एक 'कुछ कुछ होता है' 16 अक्टूबर 1998 में रिलीज हुई थी. करण जौहर की यह डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. कई अवॉर्ड्स समेत इसने 8 फिल्म फेयर अवॉर्ड्स भी अपने नाम किए थे.
ये भी देखें : Bobby Deol ने दिया 'Apne 2' को लेकर बड़ा अपडेट, कहा- हम साथ नजर आएंगे, जब....