सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) एक स्टील ब्रांड के नए एड में एक साथ नजर आए. इस एड की खास बात ये रही कि इसमें किंग खान अपना 'जवान' के गेट अप में नजर आ रहे हैं. इस एड को मेट्रो के अंदर शूट किया गया है, जिसे बिल्कुल 'जवान' फिल्म की तरह शूट किया गया था. एड में आलिया और रणबीर, शाहरुख के बंधक थे.
इस एड में किंग खान लाल शर्ट में गंजे लुक में नजर आए. वहीं आलिया को 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के किरदार शनाया और रणबीर कपूर को 'बर्फी' वाले गेट अप में देखा गया. पूरे एड में शाहरुख और आलिया, रणबीर को उनके अलग-अलग फिल्मों के किरदार- शिव, संजू, जग्गा और रॉकेट सिंह के नाम से बुलाते रहे.
शाहरुख खान की 'जवान' इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड रिलीज बन गई है. फिल्म को एटली ने निर्देशित किया है. इस फिल्म में नयनतारा, विजय सेतुपति, प्रियामणि, सान्या मल्होत्रा, रिद्धि डोगरा, लहर खान, गिरिजा ओक और संजीता भट्टाचार्य लीड रोल में हैं. 'जवान' में दीपिका पादुकोण और संजय दत्त ने कैमियो भूमिका निभाई है.
ये भी देखिए: Kriti Sanon को एक्ट्रेस बनने के लिए पेरेंट्स के सामने बेलने पड़े थे पापड़, घरवालों की थी यह शर्त