Shah Rukh Khan New Car: बॉलीवुड के किंग यानि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने इन दिनों अपनी फिल्म 'पठान' की सक्सेस के एन्जॉय कर रहे हैं. लेकिन फिलहाल शाहरुख इस फिल्म की वजह से नहीं बल्कि अपनी नई कार को लेकर सुर्खियों में हैं. कई लग्जरी कारों के मालिक शाहरुख के गैराज में एक रोल्स रॉयस कुलिनन भी शामिल हो गई है.
सोशल मीडिया पर इस लग्जरी कार के कई वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में व्हाइट कलर की रोल्स रॉयस कुलिनन गाड़ी मन्नत के दरवाजे के अंदर जाती हुई नजर आ रही है. इन वीडियो को शाहरुख फैन पेज पर शेयर किया गया है.
बताया जा रहा है कि गाड़ी का शोरूम प्राइस 8.20 करोड़ के आसपास है, जिसके साथ कुछ फीचर्स और सर्विसेस के साथ पर्सनलाइजेशन ऑप्शंस के बाद इसकी कीमत 10 करोड़ के आसपास पहुंच जाती है. वहीं कार के नंबर प्लेट की भी खूब चर्चा हो रही है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर बहुत जल्द अब फिल्म 'जवान' में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ नयनतारा और विजय सेतुपति भी नजर आने वाले हैं. इसके अलावा एक्टर के पास राजकुमार हिरानी की फिल्म 'डंकी' भी पाइपलाइन में है.
ये भी देखें : Deepika Padukone एयरपोर्ट पर अमेरिकी सिंगर Jason Derulo को बिना देखे निकलीं आगे, देखिए वीडियो