Shah Rukh Khan On The Archies Sunoh Song: शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान इन दिनों अपनी फिल्म 'द आर्चीज़' को लेकर सुर्खियों में हैं हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का पहला गाना सुनो रिलीज कर दिया है जिसमें सुहाना स्केटिंग करती नजर आ रही हैं. अब शाहरुख खान ने इस गाने का एक वीडियो अपने इंस्टा एकाउंट पर शेयर किया है. गाने के साथ ही एक्टर ने बेटी के स्केटिंग स्किल की भी खूब तारीफ की. वीडियो में सुहाना एक पैर पर शानदार स्केटिंग करते हुए दिखाई दे रही हैं. एक्टर के साथ ही फैंस भी सुहाना के स्किल की खूब तारीफ कर रहे हैं.
उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा - 'द आर्चीज की ये दुनिया वाकई काफी आकर्षित और खूबसूरत है. इसके गाने की एक पंक्ति अपने पैरों के निचले पहियों के लिए जूते का बिजनेस करना, मेरी लिए प्रेरणा स्त्रोत बन गई है.'
इससे पहले जब सुहाना ने गाने में स्केटिंग करते हुए एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था तब शाहरुख ने कमेंट सेक्शन में सुहाना की खूब तारीफ की. उन्होंने लिखा- 'मुझे ये गाना और तुम्हारा लुक बहुत पसंद आया. तुम्हे पता है हमारी फैमिली में मुझे छोड़कर सभी को स्केटिंग आती है. तुमने जो स्केटिंग करते हुए जो पोज दिया है वो लाजवाब है.'
शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान जोया अख्तर के डायरेक्शन में बनी कॉमेडी 'द आर्चीज' से डेब्यू कर रही हैं. फिल्म में खुशी कपूर, वेदांग रैना, अगस्त्य नंदा, मिहिर आहूजा, युवराज मेंडा और अदिति 'डॉट' सहगल सहित कई कलाकार शामिल हैं. हाल ही में फिल्म से रिलीज़ हुआ पहला गाना 'सुनो' है, जिसमें सुहाना स्केटिंग करते नजर आ रही है. ये फिल्म 7 दिसंबर 2023 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.
ये भी देखें : Bigg Boss 17: अंकिता और खानजादी के बीच हुआ झगड़ा, प्रोफेशन पर कमेंट करने से भड़की Lokhande