शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को सालों से उनके फैंस पर्दे पर रोमांस करते हुए देखते हैं. ये ही एक वजह कि उन्हें किंग ऑफ रोमांस कहा जाता है. 'कुछ कुछ होता है' का राहुल हो या फिर 'दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे' का राज, शाहरुख के किरदारों ने हमेशा में उन्हें रोमांटिक हीरोज के लिए एक आइडल बनाया.
हालांकि ऐसा नहीं है कि शाहरुख खान ने हर फिल्म में सिर्फ रोमांटिक हीरो का किरदार निभाया बल्कि नेगेटिव, कॉमेडी से लेकर एक्शन फिल्मों तक में किंग खान ने अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया.
57 साल की उम्र में जहां ज्यादातर एक्टर सिपंल फिल्मों की तरफ रुख करते हैं वहीं किंग खान इस उम्र में एक के बाद एक एक्शन फिल्में कर रहे हैं. आइये एक नजर डालते हैं शाहरुख के उन बेहतरीन किरदारों पर जिन्हें देख कर आप भी कहेंगे कि वो सिर्फ रोमांस के बादशाह नहीं बल्कि वर्सेटाइल एक्टर हैं.
पठान
किंग खान ने पठान से चार साल बाद पर्दे पर धमाकेदार वापसी की थी. इस फिल्म में शाहरुख एक्शन अवतार में नजर आए थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी रिकॉर्ड कमाई की थी. Sacnilk के मुताबिक फिल्म ने भारत में 543 करोड़ और वर्ल्डवाइड 1050.05 करोड़ की कमाई की थी.
'बाज़ीगर'
साल 1993 में आई शाहरुख़ खान की फिल्म 'बाज़ीगर' में उन्होंने नेगेटिव रोल निभाया था. या यूं कहें कि अपने करियर की शुरुआत में उन्होंने एक के बाद एक कई नेगेटिव किरदार निभाए. 'बाज़ीगर' में शाहरुख़ ने सीरियल किलर की भूमिका निभाई है जो बदला लेने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है.
डर
इसी साल आई उनकी दूसरी फिल्म डर में भी वो नेगेटिव किरदार में थे. हालांकि इस फिल्म में जूही चावला संग लीड रोल में सनी देओल थे लेकिन सबसे ज्यादा वाहवाही शाहरुख खान को मिली और लोग उनकी एक्टिंग के मुरीद हो गए. शाहरुख को इतनी तारीफ मिलने से सनी देओल नाराज हो गए थे और दोनों ने लगभग 22 साल तक एक दूसरे से बात नहीं की थी . हालांकि 'गदर 2' की कामयाबी ने सनी और शाहरुख को करीब ला दिया.
अंजाम
1994 में आई शाहरुख़ खान की फिल्म अंजाम ने भी दर्शकों के दिलो-दिमाग में सिहरन पैदा कर दी थी. इस फिल्म में शाहरुख़ नेगेटिव रोल में थे.
डॉन
2011 में रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म 'डॉन 2', अमिताभ बच्चन की फिल्म 'डॉन' का रीमेक थी. फिल्म में किंग खान ने एक माफिया डॉन का किरदार निभाया था जिसे बेहद पसंद किया गया था.
चेन्नई एक्सप्रेस
रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी एक्शन-कॉमेडी फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस में दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान मुख्य भूमिका में हैं. यह फिल्म 2014 में रिलीज हुई थी और इसने 200 करोड़ रुपये की कमाई की थी. लोगों को फिल्म में किंग खान की कॉमेडी, एक्शन और रोमांस काफी पसंद आया था.
इसके अलावा 'जब तक है जान', 'डॉन 2', 'दिलवाले', 'रा वन', 'रईस' और 'हैप्पी न्यू इयर' समेत कई ऐसी फिल्में हैं जिसमें शाहरुख खान का रोमांटिक, कॉमेडी और एक्शन अवतार देखने को मिला.
ये भी देखें : G20 summit के सफलतापूर्वक पूरा होने पर बॉलीवुड सेलेब्स ने दी PM Modi को बधाई, 'भविष्य की आशा का एक क्षण'