सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'जवान' (Jawan) का डायलॉग 'बेटे को हाथ लगाने से पहले बाप से बात कर' काफी सुर्खियों में रहा. हाल में ही एक्टर ने इस डायलॉग को एक इवेंट में रिक्रिएट किया है, लेकिन खास बात ये रही की डायलॉग में किंग खान ने इस बार बेटे की जगह बेटी बोला है और 'जवान' के इस रिक्रिएट डायलॉग को सभी लड़कियों और महिलाओं को समर्पित किया है.
शाहरुख ने इवेंट के दौरान डायलॉग रिक्रिएट कर अपने अंदाज में बोला- 'बेटी की तरफ आंख उठाने से भी पहले बाप से बात कर.' जिसे बाद किंग खान ने कहा कि ये डायलॉग लड़कियों और महिलाओं को समर्पित है. किंग खान के इस डायलॉग के बाद सभी तालियां बजाने लगे. साथ ये वीडियो अब इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. लोग वीडियो देख किंग खान की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं.
बॉक्स ऑफिस पर 'जवान' ने 600 करोड़ का आंकड़ा पार कर पहले ही इतिहास रच दिया है. ऐसे में 'पठान' को पछाड़ कर अब 'जवान' शाह रुख खान के करियर की सबसे अधिक कमाई करने वाली इकलौती फिल्म बन गई है.
एटली के डायरेक्शन में बनी 'जवान' से नयनतारा ने हिंदी फिल्म की शुरुआत की. फिल्म में दीपिका पादुकोण और संजय दत्त कैमियो रोल में हैं. साथ ही प्रियामणि, सान्या मल्होत्रा, रिद्धि डोगरा, लहर खान, गिरिजा ओक, संजीता भट्टाचार्य भी अहम किरदार में नजर आए हैं.
ये भी देखिए: Ram Charan नंगे पांव पहुंचे मुबंई के सिद्धिविनायक मंदिर, तिलक लगाकर की पूजा अर्चना