सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'पठान' (Pathan) को लेकर काफी चर्चा में हैं. फिल्म का गाना 'झूमे जो पठान' (Jhoome Jo Pathaan) दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. इसी बीच फिल्म का ट्रेलर दुबई के बुर्ज खलीफा पर दिखाया गया था. इस खास मौके का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें शाहरुख 'झूमे जो पठान' गाने के अरेबिक वर्जन पर जमकर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.
फैंस को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है. फैंस शाहरुख की इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. किंग खान फिल्म के प्रमोशन को लेकर काफी बिजी चल रहे हैं. शाहरुख का भारत ही नहीं दुनिया पर जलवा बरकरार है. बुर्ज खलीफा पर 'पठान' के ट्रेलर रिलीज के दौरान शाहरुख को देखने काफी भीड़ इकट्टा हुई थी. एक्टर कुछ घंटे पहले ही दुबई से वापस मुंबई लौट आए हैं. फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
ये भी देखिए: Priyanka Chopra फिल्म 'RRR' की स्क्रीनिंग में हुईं शामिल, SS Rajamouli और MM Keeravani संग दिया पोज