Salman Khan-Shah Rukh Khan At Eknath Shinde House: मेगास्टार शाहरुख खान और सलमान खान 24 सितंबर को महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे के घर गणपति उत्सव में शामिल हुए. जहां से दोनों का मुख्यमंत्री के साथ पोज देते हुए एक वीडियो इंटरनेट पर लोगों का दिल जीत रहा है. वीडियो में दोनों पोज देते हुए मुस्कुराते नजर आ रहे हैं. पठान और टाइगर को एक साथ देखकर फैंस काफी खुश हैं.
लाल रंग के कुर्ता-पायजामा में सलमान खान स्वैग लुक दे रहे हैं.वहीं, ब्लू कुर्ता-पायजामा में 'जवान' भी कम हैंडसम नहीं लग रहे हैं. एक फ्रेम में उनकी ये तस्वीर देख फैंस क्रेजी हो गए.
शाहरुख और सलमान के अलावा एकनाथ शिंदे के घर पर 'फुकरे 3' (Fukray 3) स्टार पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) भी आए. गणपति के दर्शन करने दिग्गज सिंगर आशा भोंसले भी एकनाथ शिंद के घर पहुंचीं
पार्टी में जैकी श्रॉफ, आशा भोसले, भूमि पेडनेकर, एल्विश यादव, शहनाज गिल, शरद केलकर और अर्जुन रामपाल समेत कई जानी मानी हस्तियां शामिल हुईं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो 'जवान' की ग्रैंड सक्सेस के बाद शाहरुख खान अब अपनी आगामी फिल्म 'डंकी' की तैयारी में जुटे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म 22 दिसंबर 2023 को रिलीज हो सकती है.
वहीं, सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'टाइगर 3' है, जिसमें वह कैटरीना कैफ के साथ एक्शन मोड में दिखेंगे. ये फिल्म दिवाली के मौके पर बड़े पर्दे पर धमाल मचाएगी.
ये भी देखें : Parineeti Chopra-Raghav Chadha की शादी के बाद पहली फोटो आई सामने, फैंस ने की कपल की तारीफ