Shaakuntalam Release Date: सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) की अगली फिल्म 'शाकुंतलम' (Shaakuntalam) को लेकर फैंस का इतंजार खत्म हुआ. मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है ये फिल्म अगले महीने सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
फिल्म के नए पोस्टर के साथ सामंथा ने ट्विटर पर इसकी रिलीज डेट का ऐलान किया. उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'दुनिया भर में 17 फरवरी 2023 से सिनेमाघरों में Shakuntalam देखें! 3डी में भी.' ये फिल्म एक रोमांटिक लव स्टोरी के साथ होगी जिसमें सामंथा के साथ देव मोहन नजर आएंगे. जो फिल्म में दुष्यंत का किरदार निभा रहे हैं.
पोस्टर में सामंथा और देव दोनों ने अपनी आंखें बंद कर रखी हैं और उनके बैकग्राउंड में दुष्यंत के राजमहल, और शाकुंतला की झोपड़ी को दिखाया गया है.
गुना शेखर के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म कालिदास के नाटक 'अभिज्ञान शाकुंतलम' पर आधारित. ये फिल्म पहले नवंबर में रिलीज होने वाली थी लेकिन इसकी रिलीज डेट को टाल दिया गया था. अब एक बार फिर इसकी रिलीज का ऐलान किया गया है.
ये भी देखें: Disha Parmar ने छोड़ा 'Bade Achhe Lagte Hain 2', जानिए क्या है वजह?